शिक्षा का जीवन में बड़ा योगदान है:विधायक
मुलताई। नगर के बेरियर नाका पर संचालित जिला का एकमात्र हिन्दू उर्दू एकीकृत शाला में वर्ष 2019 से उर्दू शिक्षक की पदस्थापना नहीं होने से स्कूल में अध्ययनरत बच्चों को वैकल्पिक माध्यम से उर्दू विषय पढ़ाया जा रहा था। क्षेत्रीय विधायक चंद्रशेखर देशमुख को इस संबंध
में अवगत कराए जाने के बाद उन्होंने प्रभात पट्टन में पदस्थ उर्दू विषय की शिक्षिका को मुलताई के उर्दू स्कूल में अटैचमेंट कराया गया। जिसके चलते एसएमसी समिति तथा मुस्लिम समाज द्वारा शुक्रवार को उर्दू शिक्षक की व्यवस्था कराए जाने पर विधायक का आभार व्यक करने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में संस्था प्रमुख श्रीमती वर्षा खेरे द्वारा स्कूल में व्याप्त कमियों तथा जर्जर भवन,प्यूरीफायर, स्मार्ट क्लास हेतु संसाधन की कमी से अवगत कराया गया। इसके पूर्व विधायक चंद्रशेखर देशमुख सहित हाजी शमीम खान, भाजपा जिला उपाध्यक्ष मनीष माथनकर, मंडल अध्यक्ष गणेश साहू, राज्य स्तरीय अधिमान्य पत्रकार गगनदीप खेरे, एसएमसी अध्यक्ष अजीजुर्रहमान, बीआरसी आशीष चंद्र शर्मा, सीएसी आरडी हजारे सहित अन्य गणमान्य अतिथियों का शाला प्रबंधन तथा अध्यनरत विद्यार्थियों द्वारा स्वागत किया गया। आभार कार्यक्रम के दौरान बच्चों द्वारा देश प्रेम तथा क्रांतिकारियों द्वारा देश के लिए दी गई कुर्बानी पर आधारित गीतो की प्रस्तुति देकर सभी से खूब तालिया बटोरी। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक श्री देशमुख ने कहा कि शिक्षा का जीवन में बड़ा योगदान है। शिक्षा के क्षेत्र में जागरूकता लाना आप हम सभी की जिम्मेदारी है। परिवार का एक बच्चा भी यदि पढ़ लिख कर आगे बढ़ जाता है तो उसका पूरा परिवार आगे बढ़ जाता है।
उन्होंने कहा कि उनके संज्ञान में जब उर्दू स्कूल में उर्दू का शिक्षक नहीं होने की जानकारी आई तो उन्होंने अपने स्तर पर गणमान्य सामाजिक जानो के आग्रह को प्राथमिकता से लिया। जिसके बाद उर्दू स्कूल में वर्तमान में वैकल्पिक किंतु शीघ्र पूर्वकालिक तौर पर उर्दू शिक्षक की पदस्थापना करवाने का आश्वासन दिया। साथ ही स्कूल के लिए अतिरिक्त कक्ष हेतु इंजीनियर को भेजकर उचित मार्गदर्शन देकर कम कराने तथा अन्य व्यवस्थाओं को पूरा कराने का आश्वासन दिया। वही हाजी शमीम खान ने विधायक श्री देशमुख से इस स्कूल को गोद लेने की मांग करते हुए स्कूल के स्तर को ऊंचा उठाने के लिए सामाजिक बंधुओं से अपने बच्चों का दाखिला उर्दू स्कूल दिलाने की बात कही।
हिंदी उर्दू स्कूल के नाम में ही सांप्रदायिक सौहार्द:खेरे
हिंदी उर्दू स्कूल में उर्दू के शिक्षक की व्यवस्था कराए जाने पर विधायक के आभार हेतु आयोजित कार्यक्रम में राज्य स्तरीय अधिमान्य पत्रकार गगनदीप खेरे ने कहा कि मुलताई नगर में हमेशा सांप्रदायिक सौहार्द का वातावरण रहा है। उनके परिवार का उर्दू स्कूल से गहरा नाता रहा है।उनकी नानी श्रीमती कलावती मान्धाता इसी स्कूल की शिक्षिका रही। जिसके बाद उनकी माताजी श्रीमती रामकुंवर खेरे जो कि संस्कृत विषय से एमए होने के बावजूद उर्दू स्कूल का संचालन भलीभाती करते रही और स्कूल का संचालन किया। उन्होंने कहा कि हिंदी उर्दू स्कूल के नाम में ही सांप्रदायिक सौहार्द समाहित है। सभी के प्रयासों से स्कूल को उर्दू विषय का शिक्षक मिल सका है।कार्यक्रम में भाजपा जिला उपाध्यक्ष मनीष माथनकर,मंडल अध्यक्ष गणेश साहू, तथा अन्य वक्ताओं द्वारा संबोधित किया।कार्यक्रम के समापन पर सीएसी आर डी हजारे ने आभार व्यक्त किया।