शिविर लगाकर पात्र हितग्राहियों को वितरित किए प्रमाण पत्र
मुलताई। नगर के सुभाष वार्ड में सुशासन सप्ताह के अंतर्गत शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न हितग्राहियों को प्रमाण पत्र का वितरण किया गया। शिविर में तहसीलदार अनामिका सिंह सहित नगरपालिका अध्यक्ष वर्षा गढ़ेकर ,सभापति महेंद्र जैन,डाक्टर जी ए बारस्कर,कुसुम मारोती पवार, शिल्पा शर्मा सहित अन्य मौजूद थे। नगर पालिका के उपयंत्री योगेश अनेराव ने बताया कि शिविर में प्रधानमंत्री आवास योजना स्वीकृत के तीन प्रमाण पत्र, जन्म प्रमाण पत्र, नामांकन स्वीकृति प्रमाण पत्र, पीएम स्वनिधि स्वीकृति प्रमाण पत्र, प्रधानमंत्री मातृत्व योजना और मुख्यमंत्री संबल योजना के प्रमाण पत्र का वितरण किया गया। जिसके बाद सुभाष वार्ड में गुरुवार दोपहर 2 बजे नगर पालिका अध्यक्ष सहित सभापतियों ने 500 मीटर लंबी पाइप लाइन विस्तारीकरण का भूमि पूजन किया। लंबे समय से सुभाष वार्ड में पाइप लाइन विस्तारीकरण की मांग की जा रही थी।