Fri. Dec 13th, 2024

शॉर्ट सर्किट से मकान में लगी आग,लाखों का सामान जलकर हुआ खाक

मुलताई। नगर के रिहायशी इलाके में गुरुवार सुबह साढ़े 10 बजे के लगभग जय स्तंभ से गांधी चौक जाने वाले मार्ग पर शॉर्ट सर्किट से एक मकान में धमाके के साथ अचानक आग लग गई।आगजनी की सूचना मिलते ही नगरपालिका की फायर ब्रिगेड तत्काल मौके पर पहुंचकर आग बुझने में जुट गई।
मामले के संबंध में मिली जानकारी अनुसार तिलक वार्ड निवासी रामप्रसाद सोनी का मकान नगर के रिहायशी इलाके में है। गुरुवार सुबह साढ़े 10 बजे के करीब अचानक शॉर्ट सर्किट के कारण टीवी में जोरदार धमाका होने के बाद अचानक पहली मंजिल के कमरे में आग की लपटे नजर आने लगी। जिसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी।जिसके बाद फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया।आगजनी की घटना में घरेलू समान सहित टीवी तथा नगद रूपये भी जलने की बात सामने आई है।बताया जा रहा है कि आगजनी में लगभग दो लाख से अधिक का नुकसान हुआ है। आग बुझने में फायर ब्रिगेड कर्मी भूपेंद्र राठौर, गिरीश पिपले तथा विजय बड़घरे ने अहम भूमिका निभाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *