शॉर्ट सर्किट से लगी गेंहू के खेत में आग5 एकड़ में फसल खाक, 40 किलो मीटर के दायरे में नहीं है कोई फायर ब्रिगेड
बैतूल। भीमपुर में आज दोपहर एक गेंहू के खेत में लगी आग से करीब 5 एकड़ क्षेत्र में लगी फसल जलकर खाक हो गई। आग की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है। फायर ब्रिगेड ने होने के चलते ग्रामीणों ने पत्तो की मदद से आग पर काबू पाया।भीमपुर में पेट्रोल पंप से महज 250 मीटर दूर आज अचानक अंकुश आनंद पटेल के गेंहू के खत में आग लग गई। बताया जा रहा है की खेत में से गई हाई टेंशन लाइन से जुड़े ट्रांसफार्मर से निकली चिंगारी की वजह से यह आग लगी। जिसने थोड़ी ही देर में खेत के बड़े हिस्से को अपनी चपेट में ले लिया। भीमपुर में फायर ब्रिगेड न होने के चलते चिचोली नगर परिषद से फायर ब्रिगेड बुलाई गई।लेकिन जब तक आग पर काबू पाया गया। दूरी अधिक होने के चलते यह फायर ब्रिगेड समय पर नहीं पहुंच सकी।इससे करीब पांच एकड़ क्षेत्र में लगी गेंहू की फसल जलकर खाक हो गई।यहां ग्रामीणों ने पत्तो की मदद से आग पर काबू पाया बताया जा रहा है की आग से करीब 3 लाख रु कीमत की फसल जल गई है।गनीमत यह रही की खेत से ढाई सौ मीटर की दूरी पर बने पेट्रोल पंप की ओर यह आग नही फैली अन्यथा बड़ा हादसा हो जाता। ग्रामीणों यहां फायर ब्रिगेड की व्यवस्था करने की मांग प्रशासन से की है।