Sat. Nov 9th, 2024

श्रद्धा संवर्धन यात्रा के लिए जिला स्तरीय प्रशिक्षण आयोजित


मुलताई। गायत्री शक्ति पीठ में मंगलवार को जिला स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न हुआ। जिसमें भोपाल जोन से पधारे रामचंद्र गायकवाड, उपजोन समन्वयक दीपचंद मालवी,जिला समन्वयक डॉ कैलाश वर्मा,जिला सचिव रविशंकर पारखे ,दिनेश देशमुख,रामराव चडोकर, टी के चौधरी, अंजय पवार, अनूप वर्मा आदि वरिष्ठ कार्यकर्ताओ ने जिले की समस्त शाखाओं से उपस्थित भाई बहनों को आगामी 14 जनवरी 2024 से मातृ शक्ति,अखंड दीप शताब्दी श्रद्धा संवर्धन उप रथ यात्रा को प्रत्येक विकास खंड के प्रत्येक पंचायत स्तर तक रथ यात्रा के माध्यम से परम पूज्य गुरुदेव पंडित श्री राम शर्मा आचार्य जी एवम परम वंदनीय माताजी भगवती देवी शर्मा के विचार क्रांति अभियान को जन जन तक पहुंचाने,इस धरती पर स्वर्ग सा वातावरण बने,मनुष्य में देवत्व का उदय हो भारतीय संस्कृति एवम सनातन धर्म की पुनर्स्थापना हो इस उद्देश्य को लेकर,परम वंदनीय माता भागवती देवी शर्मा एवम अखंड दीप शताब्दी वर्ष के तारतम्य में इस उपयात्रा को निकाला गया। जिसके माध्यम से गुरुदेव के विचारों को जन जन तक पहुंचाने का कार्य सुचारू एवम सुव्यवथित योजना के अनुसार हो। इन सब विषयों को लेकर उपस्थित वरिष्ठ कार्यकर्ता भाइयों के द्वारा जिले के दसों विकास खंड से पधारे लगभग 150 भाई बहनों को विस्तार से जानकारी प्रदान की इस आयोजन को संपन्न करने ने गायत्री परिवार ट्रस्ट के सभी ट्रस्टी सहित सभी भाई बहनों ने मिलकर सहयोग किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *