श्रीमतिआरके खेरे स्मृति में विद्यार्थियों को शील्ड प्रदान कर किया जाएगा सम्मानित
श्रीमतिआरके खेरे स्मृति में विद्यार्थियों को शील्ड प्रदान कर किया जाएगा सम्मानित
मुलताई। नगर में प्रति वर्ष गणतंत्र दिवस के अवसर पर गांधी चौक में आयोजित होने वाले ध्वजारोहण समारोह में श्रीमति आरके खेरे की स्मृति में उनके सुपुत्र गगनदीप खेरे द्वारा कक्षा 10 में नगर में अव्वल स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया जाता है। इस वर्ष भी शिक्षण सत्र 2024,25 में नगर में एमपी बोर्ड तथा सीबीएसई कक्षा 10 वी में अव्वल स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पाने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया जाएगा। नगर में एमपी बोर्ड कक्षा 10 वी में पीएम श्री कन्या शाला की छात्रा नंदनी सेवाराम ने 97.8 प्रतिशत अंक लेकर प्रथम स्थान पाया था। वहीं दूसरे स्थान पर न्यू कार्मल कांवेंट की छात्रा श्रेया ब्रजेश रस्तोगी ने 97.6 प्रतिशत अंक लेकर दूसरा तथा गुरुकुल विद्या मंदिर के छात्र शिवम पंजाबराव हजारे ने 95.2 प्रतिशत अंक लेकर तीसरा स्थान प्राप्त किया था। इसी तरह सीबीएसई में आरडी पब्लिक स्कूल की छात्रा चारवी सुनील बुवाड़े ने 96.1 प्रतिशत अंक लेकर प्रथम स्थान पाया था। वहीं करोला पब्लिक स्कूल के छात्र नमन नान्हुसिंह ने 93.2 प्रतिशत अंक लेकर दूसरा एवं इसी स्कूल की छात्रा याशिका नंदकिशोर ने 91.8 अंक लेकर तीसरा स्थान प्राप्त किया था। उक्त सभी विद्यार्थियों को गांधी चौक में गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित ध्वजारोहण कार्यक्रम में मुख्य अतिथियों द्वारा शिल्ड प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा।
