श्रीमती आर के खेरे की स्मृति में गणतंत्र दिवस पर 7 विद्यार्थी को किया सम्मानित

मुलताई। गणतंत्र दिवस पर प्रतिवर्ष कक्षा 10 वीं में नगर में अव्वल स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को श्रीमति आर के खेरे की स्मृति में सम्मानित किया जाता है। इसी तारतम्य में इस वर्ष एमपी बोर्ड के साथ ही सीबीएसई के विद्यार्थियों को अतिथियों के हस्ते 7 प्रतिभावान विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। गांधी चौक में आयोजित कार्यक्रम में ध्वजारोहण के पश्चात, विधायक चंद्रशेखर देशमुख, न प अध्यक्ष वर्षा गढ़ेकर, मनीष माथनकर गणेश साहू डाक्टर पी आर बोड़खे, अमरचंद अग्रवाल, सभापति महेंद्र जैन, सुधीर पूरी तथा गणमान्य जनप्रतिनिधियों, नागरिकों तथा स्कूली बच्चों की मौजूदगी में पुरस्कार वितरण किया गया। जिसके तारतम्य में कक्षा 10 वी में एम पी बोर्ड के तीन तथा सीबीएसई बोर्ड के 4 विद्यार्थियों को श्रीमति आर के खेरे के सुपुत्र गगनदीप खेरे के सौजन्य से अतिथियों के हाथों सम्मानित कर शील्ड प्रदान की गई।
सम्मानित होने वाले विद्यार्थियों में एमपी बोर्ड की न्यू कार्मल कॉन्वेन्ट स्कूल की छात्रा श्रावणी भावसार प्रथम, न्यू कार्मल कॉन्वेन्ट स्कूल की छात्रा किरण सोनी द्वितीय तथा गुरूकल विद्या मंदिर की आयुषी खवसे तृतीय शामिल रही। इसी तरह सीबीएसई बोर्ड में कक्षा 10वीं में अव्वल स्थान प्राप्त करने वाले ड्रीम्ज पब्लिक स्कूल के छात्र पीयुष हिंगवे प्रथम, वसंत इन्टरनेशनल पब्लिक स्कूल के छात्र दीप वाड़बुदे प्रथम, वसंत इन्टरनेशनल पब्लिक स्कूल के हर्ष पांसे द्वितीय तथा करोला पब्लिक स्कूल की छात्रा कनिष्का राउत तृतीय शामिल रही।