संघ द्वारा चलाया जा रहा हरित कुंभ महाकुंभ एक थैली एक थाली अभियान
![](https://taptisamanvya.com/wp-content/uploads/2024/12/WhatsApp-Image-2024-12-11-at-6.26.08-PM-1024x461.jpeg)
मुलताई। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में 13 जनवरी 2025 से 26 फरवरी 2025 तक महाकुंभ का आयोजन प्रयागराज में होने जा रहा है जिसमें 40 करोड़ श्रद्धालुओं के आने की संभावना है। कुंभ मेले को पर्यावरण के अनुकूल बनाने प्रयागराज को स्वच्छ रखने के लिए हरित कुंभ एक थैली एक थाली का आह्वान संघ द्वारा किया गया है। जिससे इस महाकुंभ में जो हजारों टन प्लास्टिक और कचरा निकलता था वह कम हो सके। नगर संयोजक पर्यावरण गतिविधि वीरेंद्र बुवाडे ने बताता कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की पर्यावरण गतिविधि के माध्यम से मुलताई नगर में यह अभियान चलाया जा रहा है जिसमें प्रत्येक घर से एक थैली एक थाली का सहयोग लिया जा रहा है। हम सब मिलकर पर्यावरण संरक्षण में अपना योगदान दे और इस महा कुंभ के आयोजन को यादगार बनाएं।