Fri. Oct 4th, 2024

संदिग्ध अवस्था में कुएं में मिला महिला का शव, हत्या की आशंका

मुलताई। थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले मासोद चौकी के ग्राम राय आमला में संदिग्ध हालात में 42 वर्षीय महिला का शव कुएं में मिलने से सनसनी $फैल गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसडीओपी, एफएसएल टीम मौके पर पहुंची। मामले के संबंध में चौकी प्रभारी वसंत आह्के ने बताया कि सूचना कर्ता बुधराव देशमुख निवासी रावा ने बताया की उसे भांजी जज इंदौर में रहती है ने मोबाईल पर सूचना दी की मम्मी कही चली गई है। जिसके बाद गुम सुदगी दर्ज कराई। वही सोमवार को खेत की मेढ़ पर शंकर मकोड़े के कुएं में शव होने की जानकारी पानी तलाशने वाले कैमरे की मदद से लगी। बताया गया की मृतिका निर्मला पति मारोती 42 वर्ष रविवार सुबह 8 बजे गोभी लेने गई थी।शाम 4 बजे वापस लौटी। जिसके कुछ देर बाद पुन: अपने खेत से मूंग लाने गई थी जिसके बाद वापस ही नहीं आई। पुलिस द्वारा मामला संदिग्ध होने पर वरिष्ठ अधिकारियों को जानकारी दी गई। जिसके बाद प्रभारी एसडीओपी मयंक तिवारी एफएसएल टीम, थाना प्रभारी घटना स्थल पहुंचे। सोमवार को पुलिस द्वारा पानी तलासने वाले कैमरे की मदद से कुएं के भीतर शव की तलाश की।शव होने की तस्दीक होने पर कुएं का पानी खाली कराकर शव को बाहर निकाला गया। जिसके बाद शव का पोस्ट मार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया।
शव के सिर तथा मुंह पर चोट के मिले निशान
सोमवार को ग्राम राय आमला में मिले शव पर चोट के निशान होने से मामला संदिग्ध हो गया है। महिला के सिर पर पीछे गंभीर चोट है जबकि चेहरे पर भी गंभीर चोट है। जिसके चलते पुलिस मामले को संदिग्ध मानते हुए जांच में जुटी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *