संभाग स्तरीय योग प्रतियोगिता के लिए 3 छात्र चयनित

मुलताई। नगर के शासकीय नवीन हायर सेकेंडरी स्कूल के तीन छात्रों ने सोमवार को जिला स्तरीय योग प्रतियोगिता में जीत हासिल की। जिसके बाद वे मंगलवार को संभाग स्तरीय योग प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए नर्मदापुरम रवाना हुए हैं।
स्कूल प्राचार्य नीलिमा गर्ग और प्रभारी शिक्षक अरुण उईके ने बताया कि स्कूल के छात्र युवराज बरोदे, पिंटू धुर्वे और मयंक मर्सकोले ने जिला स्तरीय योग प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था। प्रतियोगिता का आयोजन पीएम श्री स्कूल मुलताई में हुआ था। संभाग स्तरीय प्रतियोगिता में ये छात्र बैतूल जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे।
प्राचार्य नीलिमा गर्ग ने बताया कि संभाग स्तर की योग प्रतियोगिता नर्मदापुरम में आयोजित की जा रही है। विद्यार्थियों की इस उपलब्धि पर संस्था के शिक्षकों और सहपाठियों ने बधाई दी है।