सड़क किनारे खड़े वाहनों से दुर्घटना की बनी रहती आशंका

मुलताई। नगर के मध्य से होकर गुजरने वाले मुख्य मार्ग पर सड़क के दोनों ओर वाहनों के खड़े किए जाने से दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। खासकर बस स्टैंड के दोनों ओर तथा न्यायालय मार्ग पर वाहनों को घंटों खड़ा कर वाहनों से आने वाले अपने काम निपटाने में मगन हो जाते है। जिससे मार्ग पर चलने वाले अन्य वाहन चालक जाम में फंसकर अपना समय खराब करते है। तहसील कार्यालय के सामने तथा अस्पताल की बाउंड्रीवाल के सामने खड़े वाहनों से दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। तहसील कार्यालय से तथा अस्पताल से मुख्य मार्ग पर पहुंचने के लिए वाहन चालक जब बाहर आते है उस दौरान सड़क किनारे खड़े वाहनों के कारण आने वाले वाहन नजर नहीं आ पाते जिससे दुर्घटना की संभावना बढ़ जाती है। अनेकों बार अधिकारियों के निर्देशों के बावजूद वाहन चालक सड़क किनारे वाहनों को घंटों खड़ा कर देते है। पुलिस अधिकारियों द्वारा सड़क किनारे खड़े वाहनों पर चालानी कार्यवाही करते हुए सड़क किनारे वाहन नही करने की समझाइश देना चाहिए। साथ ही दोबारा वाहन खड़ा पाए जाने पर प्रकरण दर्ज किया जाना चाहिए। ताकी आवागमन में होने वाली असुविधा के साथ इन वाहनों के कारण होने वाली दुर्घटनाओं को रोका जा सके।