Wed. Jul 16th, 2025

सड़क के साइड सोल्डर भरने का कार्य हुआ शुरू


मुलताई। नगर में मुख्य मार्ग पर सड़क पर डामरीकरण का कार्य बीते महीने किया गया था। सड़क के डामरीकरण किए जाने से सड़क की ऊंचाई बढ़ गई थी। जिसके बाद डामरीकरण करने वाली निर्माण एजेंसी को सड़क के साइड सोल्डर को मुरूम से भरना था। लेकिन ठेकेदार द्वारा सड़क पर डामरीकरण करने के बाद लगभग एक माह बाद अब सड़क के साइड सोल्डर पर मुरूम डलवाकर रोलर के माध्यम से साइड सोल्डर का कम किया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि सड़क के साइड सोल्डर नहीं भरे होने से मुख्य मार्ग पर चढ़ने के लिए दो पहिया वाहन चालकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था, कई बार तो दो पहिया वाहन चालक दुर्घटना का शिकार तक हो चुके है। अब ठेकेदार द्वारा सड़क के साइड सोल्डर भरना शुरू कर दिया है। जिससे दो पहिया सहित अन्य वाहनों को सड़क से साइड देने के दौरान वाहन को सड़क से नीचे लेने के बाद वापस सड़क पर पर लाने में आसानी होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *