सड़क पर आवरा मवेशियों का लगा रहता है डेरा
मुलताई। नगर के मुख्य मार्गो सहित चौक चौराहों पर आवरा मवेशियों को आसानी से देखा जा सकता है। कई बार तो आवरा मवेशियों का झुंड मुख्य मार्ग पर ही अपना डेरा जमा लेते है। जिससे मार्ग पर चलने वाले वाहनों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। वहीं आवरा मवेशियों द्वारा साप्ताहिक बाजार में भी धाम चौकड़ी शुरू कर दी जाती है। जिससे बाजार में भगदड़ तक मैच जाती है। सड़कों पर घूमने वाले आवरा मवेशियों के कारण कई दो पहिया वाहन चालक दुर्घटना का शिकार भी हो चुके है। स्थानीय नगर पालिका प्रशासन द्वारा नगर में घूमने वाले आवारा मवेशियों की धरपकड़ हेतु अभियान चलाया जाना चाहिए ताकी आवरा मवेशियों से आम जनता को होने वाली परेशानियों से छुटकारा मिल सके।