Wed. Feb 5th, 2025

सड़क पर बह रहा निस्तारी पानी,वार्डवासियों की सेहत पर पड़ रहा भारी

मुलताई। नगर के ताप्ती वार्ड में बड़े हनुमान मंदिर सहित गौशाला के पीछे के रहवासी पानी निकासी के लिए नालिया नही होने के कारण घरों से निकलने वाले निस्तरी पानी के सड़को से बहने तथा जहां तहां खाली प्लाटो में जमा होने की समस्या से वर्षो से जूझ रहे है। सड़को पर बहने वाला गंदा पानी खाली जगहों पर जमा होने से बदबू मार रहा है।जिससे वार्डवासियों की सेहत पर विपरीत प्रभाव पड़ रहा है। घरों से निकलने वाले निस्तारी पानी तथा बारिश का पानी निकलने की समस्या का निराकरण आज तक नही हो पाया है। जबकि ताप्ती वार्ड से दो बार नगर पालिका अध्यक्ष जीत कर नगर पालिका का संचालन कर चुके है। उल्लेखनीय है कि वार्ड की सबसे बड़ी समस्या उसी स्थान के आसपास है जहा दोनो पूर्व नगर पालिका अध्यक्षों के निवास स्थान है। उनके द्वारा भी वार्ड की सबसे बड़ी समस्या निस्तारी पानी निकासी का स्थाई हल नहीं किया जा सका। नगर के ताप्ती वार्ड हनुमान मंदिर के पीछे रहने वाले वार्ड वासी बारह महीने घरों के आसपास थमे रहने वाले पानी के सड़ने से उठने वाली बदबू तथा मच्छर व गंदगी के बीच रहने को मजबूर है। वार्ड में बारिश के दौरान घरों में पानी घुसने के साथ ही जहरीले जीव जंतुओं का डर रहवासियों को हमेशा सताता है। बहरहाल उक्त क्षेत्र के रहवासी पानी निकासी की व्यवस्था नहीं होने की समस्या से जूझने को मजबूर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *