सड़क हादसे में मोटर साईकिल सवार युवक की घटना स्थल पर हुई मौत
मुलताई। चोटी कार्यक्रम से वापस आ रहे एक युवक की रविवार शाम सड़क दुर्घटना में मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि छिंदवाड़ा जिले के बदनूर निवासी युवक मोटर साईकिल से मासोद की ओर से वापस आ रहा था, इस दौरान आष्टा के समीप ट्रैक्टर ट्राली से उसकी टक्कर हो गई। जिससे कि उसकी मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि बदनूर निवासी मुकेश पिता माखन सोलंकी 35 साल अपने रिश्तेदार के घर चोटी के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए मासोद की ओर गया था।
चोटी का कार्यक्रम संपन्न होने के बाद वह अपनी मोटर साईकिल से वापस छिंदवाड़ा के बदनूर की ओर जा रहा था, इस दौरान आष्टा के पास एक ट्रैक्टर ट्राली से उसकी मोटर सायकलकी भिड़ंत हो गई। जिससे कि मुकेश सोलंकी की मौके पर ही मौत हो गई। शव को अस्पताल भेजा गया।