Sat. Jan 25th, 2025

सत्र समाप्ति तक प्रशासन नही दिला पाया उर्दू का शिक्षक! बच्चो का भविष्य संवारने जनसहयोग से उर्दू विषय का रखा जायेगा शिक्षकहाजी शमीम खान ने दिए पांच हजार रुपए

मुलताई। प्रशासनिक स्तर पर बार बार आवेदन दिए जाने के बाद भी जिले में एकमात्र संचालित हिंदी उर्दू माध्यमिक स्कूल को सत्र समाप्ति तक उर्दू शिक्षक की नियुक्ति प्रशासन द्वारा नही कराई जा सकी। आखिरकार अभिभावकों ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों,अभिभावकों तथा विकासखंड शिक्षा विभाग के अधिकारियों की बुधवार को बैठक बुलाई गई। जिसमे उर्दू स्कूल में कक्षा 1 से आठ तक पढ़ने वाले 51 विद्यार्थियों के भविष्य को संवारने के लिए जन सहयोग से उर्दू विषय का अतिथि शिक्षक रखने पर सहमति बनाई। इस हेतु हाजी शमीम खान द्वारा तत्काल उर्दू शिक्षक के मेहनताने के लिए 5 हजार रुपए प्रधान अध्यापिका के पास जमा कराए गए। वही शेष राशि स्कूल स्टाफ एवम जन सहयोग से प्रदान की जायेगी। वही बैठक में बीते सत्र में बतौर अतिथि शिक्षक सेवा देने वाले के दो माह के लंबित भुगतान दिलाने की जिम्मेवारी मोहम्मद अफसर भाई के प्रयास पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष मनीष माथनकर ने ली। गौरतलब है कि नगर में जिले में एकमात्र हिंदी उर्दू स्कूल नगर में संचालित है। वर्ष 2017 के बाद शासन द्वारा प्राथमिक कक्षाओं को माध्यमिक स्कूल में मर्ज किया गया।जिसके बाद से स्कूल में उर्दू विषय के के शिक्षक के लिए अन्य स्कूल में पदस्थ रहे अंसारी सर को अटैचकर उर्दू स्कूल में लाया गया।वही शिक्षा विभाग के पोर्टल पर छेड़छाड़ किए जाने तथा तत्कालीन प्रभारी की त्रुटि के चलते पोर्टल पर उर्दू स्कूल में उर्दू शिक्षक का पद दिख ही नही रहा था। जिससे स्कूल के बच्चों को उर्दू विषय के शिक्षक के बिना ही पढ़ने की मजबूरी बनी हुई थी।अनेकों बार अभिभावकों ने उर्दू विषय के शिक्षक की नियुक्ति की मांग की किंतु प्रशासन द्वारा शिक्षक की नियुक्ति किए जाने की ओर ध्यान ही नही दिया। अब जबकि वार्षिक परीक्षा नजदीक होने पर अभिभावकों की चिंता बढ़ गई, आनन फानन में बुधवार को बैठक आयोजित कर उर्दू पढ़ने वाले शिक्षक की व्यवस्था किए जाने पर विचार किया गया। ताकी उर्दू विषय में बच्चों को बेहतर अंक मिल सके व उनका साल बर्बाद होने से बचाया जा सके। बैठक के दौरान भाजपा जिला उपाध्यक्ष मनीष माथनकर , हाजी शमीम खान, एसएमसी अध्यक्ष अजीजजुर रहमान खान, सदस्य राशिद शेख, शेख निशार ,तरन्नुम, नर्गिस, मोहम्मद अफसर, रिजवान खान,आबिद खान, इस्लाह पटेल, आशुभाई,वहीद पठान, निस्सू भाई, मकसूद भाई ,विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्री मालवीय, बीआरसी आशीष शर्मा,संकुल प्राचार्य एमएल विश्वकर्मा, प्रधान अध्यापिका वर्षा खेरे,शिक्षक दिनेश नागले, शिक्षिका सोहलत जहां,पत्रकार गण सहित अभिभाव श्रीमती रुखसार, आसमा बी, सुलताना शेख, यास्मीन , जायदा बी सहित स्कूल स्टाफ उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *