सफाई मित्रों के साथ नपा कर्मचारियों का किया स्वास्थ्य परीक्षण
मुलताई। नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बीएमओ के निर्देशन में बुधवार को पालिका सभा कक्ष में समस्त सफाई मित्रों सहित 104 कर्मचारियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। स्वास्थ्य परीक्षण में बुखार सर्दी जुकाम,बीपी, शुगर,हीमोग्लोबिन, थायराइड तथा समस्त प्रकार की जांच की गई।स्वास्थ्य टीम में डॉ कल्पना सिंह, डॉक्टर गुलशन परिहार डॉ एल नागले,डॉ प्रिया पाल, धर्मेंद्र पवार, नीरज पवार,फार्मासिस्ट,अजय पांडे लैब टेक्नीशियन,श्रीमती चंद्रकला बारंगे एएनएम उपस्थिति रही।समस्त जांच बीएमओ डॉक्टर पंचम सिंह के नेतृत्व में कराई गई। ब्लड सैंपल की जांच होने पर बीमारियों के आधार पर दवाइयां दी जाएगी। शेष कर्मचारियों को सामान्य बीमारी का उपचार किया गया।