Sat. Dec 21st, 2024

सर्विस रोड नहीं बनने से परेशान ग्रामीणों ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

फोरलेन से उतरने एवं चढ़ने के लिए सर्विस रोड बनाने की मांग, बारिश में होती है परेशानी

बैतूल। ग्राम परसोडा, ग्राम पंचायत दनोरा के समीप फोरलेन से उतरने एवं चढ़ने के लिए मार्ग नहीं होने के चलते ग्रामीणों के सामने बड़ी समस्या खड़ी हो गई है ग्रामीणों की माने तो जो अंडर ब्रिज बनाया गया है, उसमें बारिश का पानी बहुत अधिक मात्रा में एकत्र हो जाता है। जिससे ग्रामवासियों को आने-जाने में बहुत समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। ग्राम परसोडा मार्ग से ग्राम रौंढा, करजगांव, भडूस, नएगांव, सेलगांव, खंडारा, सेहरा भोगीतेड़ा आदि गांव के ग्रामीण प्रतिदिन आना-जाना करते हैं, ऐसी स्थिति में ग्रामीणों ने फोर लाइन मार्ग पर चढ़ने एवं उतरने के लिए मार्ग बनाने की मांग की है।

गौरतलब है कि ग्राम पंचायत दनोरा स्थित परसोडा प.ह.न.31 में सड़क की ऊंचाई से ग्रामीण परेशानियों से जूझ रहे हैं। शनिवार को ग्रामीणों ने एसडीएम को ज्ञापन देकर बंसल कंपनी के ठेकेदार के खिलाफ ग्रामीणों की कोई सुनवाई नहीं करने के आरोप लगाए। ग्रामीणों ने सर्विस रोड बनाने की मांग की। ग्रामीणों का कहना है कि पूर्व में बंसल कंपनी व राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारी ने मौके पर आकर सर्विस रोड (रैंप) बनाने का आश्वासन दिया था। ग्रामीणों ने एसडीएम से फोरलेन मार्ग पर चढ़ने व उतरने के लिए मार्ग का निर्माण करवाने की मांग की ताकि ग्रामीणों को आने जाने मे किसी प्रकार की कोई समस्या ना हो। ज्ञापन देने वालों में ग्राम के प्रदीप सरनकर, मनु गायकवाड, कमलेश पंडाग्रे, किशोरी सरनेकर, अनिता सरनेकर, जय कोसे, सरला कोसे, इंद्रा सरनेकर,  रितिक सातनकर, भोला गोचरे, जय कोसे, कांता बाई , ममता, उर्मिला, सीमा गायकवाड शामिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *