Sat. Apr 26th, 2025

ससुर दामाद की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत,जहरीली शराब सेवन की जताई जा रही संभावना


मुलताई। पुलिस अनुविभाग अंतर्गत आने वाले बोरदेही थाना क्षेत्र के ग्राम तरोड़ा बुजुर्ग में मौसेरे ससुर और दामाद की संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि दोनों ने कच्ची शराब का सेवन किया था। जिसके बाद से दोनों की तबियत बिगड़ने लगी। परिजन निजी वाहन से मुलताई अस्पताल लेकर आए जहां उपचार के दौरान दोनों की मौत हो गई। पुलिस शनिवार को दोनों शवों का पोस्ट मार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिए। मिली जानकारी के अनुसार मानकराम बेले 55 वर्ष और उनके दामाद बलराम बगाहे उम्र 40 वर्ष दोनों ने शुक्रवार शाम लगभग 7 बजे गांव में शराब पी। जिसके बाद घर आने पर दोनों की तबियत अचानक बिगड़ने लगी। अस्पताल लाने पर दोनों की मौत हो गई। इस मामले में बीएमओ पंचम सिंह ने बताया कि संभवतः जहरीली शराब के कारण मौत हो सकती है। पुलिस के अनुसार पोस्ट मार्टम रिपोर्ट के बाद ही स्थित साफ होगी कि मौत किन कारणों से हुई ।

पुलिस अधीक्षक पहुंचे घटना स्थल

मुलताई पुलिस अनुविभाग अंतर्गत आने वाले बोरदेही थाना क्षेत्र के ग्राम तरोड़ा बुजुर्ग में जहरीली शराब के सेवन से दो व्यक्तियों की मौत होने के समाचार सोशल मीडिया पर चलने के बाद पुलिस अधीक्षक श्री झरिया जिला मुख्यालय से तत्काल रवाना होकर घटना स्थल ग्राम तरोड़ा बुजुर्ग पहुंचे। मौके से संदिग्ध शराब सहित कच्ची महुआ शराब जप्त करने की कार्यवाही की गई। बहरहाल मामले में बोरदेही पुलिस को असल मार्ग कायम कर जांच करना है।उन्हें भी पोस्ट मार्टम रिपोर्ट के आने का इंतजार है कि दोनों की मौत किन परिस्थिति तथा किन कारणों से हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *