सातनेर के पास 2 मोटरसाइकिल की भिड़ंत में दो की मौत, तीन घायल
आठनेर, ताप्ती समन्वय। थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले सातनेर भैंसदेही रोड मोक्षधाम के पास बुधवार को दो मोटरसाइकिल की आपस में जोरदार भिड़ंत हो गई जिसमें मौके पर दो व्यक्तियों की मौत हो गई जबकि दो महिलाएं एवं एक पुरुष घायल हो गये उक्त जानकारी देते हुए उप निरीक्षक कमल सिंह ठाकुर ने बताया कि मृतक चेतन उर्फ सचिन व रमेश ठाकरे निवासी मालेगांव अपनी मां सुमन भाई एवं बहन कीर्ति को लेकर आठनेर की ओर आ रहा था तथा मृतक हरिदास व जिरा उइके निवासी वडाली तथा घायल किशोर कुमार निवासी धावडी के साथ भैंसदेही दिशा की ओर जा रहा था सातनेर के मोक्ष धाम के पास अंधा मोड़ होने के कारण दोनों गाड़ियों की आपस में भिड़ंत हो गई जिसमें दोनों चालकों की मृत्यु हो गई तथा पीछे बैठे हुए दोनों महिलाएं एवं पुरुष घायल हो गए दुर्घटना की सूचना मिलते ही आठनेर थाने से उप निरीक्षक कमल सिंह ठाकुर एवं आरक्षक सुभाष मंडलोई ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की है आठनेर पुलिस ने मृतको के शवों को कब्जे में लेकर उनकी पहचान करने की पुष्टि की है दोनों मृतकों के शवों की पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है जबकि घायलों का इलाज आठनेर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किया जा रहा है पुलिस ने 304 ए के अंतर्गत मामला दर्ज कर जांच में लिया है।