Mon. Jun 16th, 2025

साप्ताहिक बाजार स्थल का हो रहा कायाकल्प, बारिश में नहीं होगा कीचड़


मुलताई,ताप्ती समन्वय। नगर पालिका द्वारा नए स्थान पर तैयार किए जा रहे बाजार स्थल का बेहतर तरीके से कायाकल्प कराया जा रहा है। बाजार स्थल पर बारिश के दौरान कीचड़ के समस्या से भी निजात मिलेगी। शौचालय, बारिश के पानी की निकासी सहित अन्य सुविधाओं की व्यवस्था नगर पालिका द्वारा कराई जा रही है। पुराना नागपुर रोड पर तैयार किए जा रहे बाजार स्थल पर कई डंपर मुरूम बिछाई जा चुकी है। वहीं बाइब्रेटर रोलर के माध्यम से मुरूम को बेहतर तरीके से समतल किया जा रहा है। बुधवार को बाजार स्थल का निरीक्षण करने पहुंची एसडीएम अनीता पटेल ने नगर पालिका अध्यक्ष वर्षा गढ़ेकर से चर्चा करते हुए कहा कि बारिश के पानी की निकासी की व्यवस्था आवश्यक है। नहरनुमा पानी निकासी के लिए नाली नहीं बनाई तो डाली गई मुरूम के बहने का खतरा बना रहेगा। वहीं बाजार स्थल पर शौचालय की व्यवस्था भी किया जाना जरूरी है। नगर पालिका अध्यक्ष वर्षा गढ़ेकर ने कहा कि बाजार स्थल पर वृक्षारोपण भी किया जाएगा ताकि गर्मी के दिनों में धूप से राहत मिल सके

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *