Sun. Nov 3rd, 2024

सारणी में गैस रिफिलिंग करते कार में लगी आगतीन दुकानों को चपेट में लिया, फायर ब्रिगेड ने काबू पाया

बैतूल । बैतूल जिले के सारणी में शोभापुर इलाके में आज (बुधवार) करीब 3 बजे गैस रिफिलिंग करते हुए एक कार में आग लग गई। आग इतनी जमकर भड़की की इसने वहां स्तिथ दुकान को भी अपने चपेट में ले लिया। घटना एसबीआई चौक पर घटी। सूचना के बाद पुलिस ने फायर ब्रिगेड बुलवाकर आग पर काबू पाया।बताया जा रहा है कि इस चौक पर हाजी उस्मान खान की साइकिल और टायर ट्यूब की दुकान है। उन्होंने हाल ही में कबाड़ी से कार खरीदी थी। इसी कार को दुकान के सामने खड़ा कर उसमें गैस रिफिल की जा रही थी। अचानक कहीं से उड़कर आई एक चिंगारी से कार के पेट्रोल टैंक में आग लगी और उसके बाद यह आग भड़क कर गैस टैंक तक जा पहुंची। आग ने रिफिल कर रहे सिलेंडर में भी आग पकड़ ली।आग ने दुकान में रखे टायर ट्यूब भी चपेट में ले लिया। आग की वजह से इस दुकान के बाजू में नफीस खान की कपड़े और एक नाई की दुकान में भी आग लग गई। घटना की जानकारी तत्काल फायर ब्रिगेड को दी गई। जिसके बाद आग पर काबू पाया जा सका। पाथाखेड़ा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर भीड़ को अलग करवाया। मामले की जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *