Mon. Feb 17th, 2025

सावधान नगर में पानी के टैंकर से कभी भी घट सकती बड़ी दुर्घटना

मुलताई। नगर में पूरे वर्ष पानी के टैंकर हर तरफ नजर आते है।किंतु गर्मी के दिनों में टैंकरों की रफ्तार कुछ ज्यादा होती है।कारण गर्मी में पानी की मांग अधिक होती है।जिससे टैंकर चालक तेज गति से टैंकर पहुंचने की होड़ में रहते है।यदि आप के आसपास से यदि कोई पानी का टैंकर गुजर रहा हो या नजर आए तो आपको सावधान रहने की जरूरत है। कारण इन दिनों नगर में दौड़ रहे पानी के टैंकर कभी भी बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकता। नगर में निजी टैंकर मांग के अनुसार घरी तक टैंकर उपलब्ध कराते है। वर्तमान में कुछ टैंकर पुराने है, जिन्हे इस्तेमाल किया जा रहा है। पानी का टैंकर जिस फाउंडेशन पर टिका है उसका वेल्डिंग उखड़ चुका है।पानी भरा होने की दशा में टैंकर ऊंची नीची सड़क पर झोल मारते हुए हिलता है।जिसे देखने से यूं प्रतीत होता है कि टैंकर अब पलटे या तब।इस तरह के टैंकर का इस्तेमाल आम जनता की जान से खिलवाड़ है।स्थानीय प्रशासनिक अमले द्वारा टैंकरों की जांच कर ऐसे वाहनों टैंकरों पर प्रतिबंध लगाना चाहिए ताकी इनके कारण होने वाली दुर्घटनाओं को रोका जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *