Fri. Oct 4th, 2024

सीएम के दौरे को लेकर जिला पंचायत सीईओ पहुंचे मुलताई, सभा स्थल सहित हेलीपेड के लिए स्थल निरीक्षण किया

मुलताई। प्रदेश के मुख्यमंत्री डाक्टर मोहन यादव के 14 जून को प्रस्तावित मुलताई दौरे को लेकर सोमवार को जिला पंचायत के सीईओ अक्षत जैन ने मुलताई पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।हेलीपैड बनाने और उनकी सभा के लिए स्थल चयनित करने सहित अन्य व्यवस्था को देखने के लिए जिला पंचायत सीईओ मुलताई पहुंचे। इस दौरान उनके साथ एडिशनल एसपी,एसडीएम तृप्ति पटेरिया, तहसीलदार अनामिका सिंह,पीडब्ल्यूडी एसडीओ, नगरपालिका सीएमओ सहित राजस्व अमला मौजूद रहा। बताया जा रहा है कि नमामि गंगे प्रोजेक्ट के तहत सीएम मुलताई आ रहे हैं। इस दौरान भाजपा नेता मनीष माथनकर, गणेश साहू, दिनेश गढ़ेकर, दिनेश कालभोर मौके पर मौजूद रहे। गणेश साहू ने बताया कि हाई स्कूल मैदान या कृषि मंडी में सीएम की सभा हो सकती है।
इसके अलावा उनका हेलीपैड ड्रीम लैंड सिटी या मेला स्थल पर बनाया जा सकता है। सीएम किस गेट से एंट्री करेंगे और किस गेट से पूजा करने जाएंगे, इसके अलावा सभा में आने वाले ग्रामीणों तथा नागरिकों की एंट्री के लिए कितने गेट बनाए जाएंगे, इन सभी को लेकर चर्चा की जा रही है। बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री मुलताई में ताप्ती लोक सहित अन्य किसी बड़ी सौगात का शुभारंभ कर सकते हैं, जिसकी मांग लंबे समय से नगर में की जा रही थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *