सीएम राइज में रिक्त सीटों पर 15 अप्रैल तक प्रवेश ले सकेंगे विद्यार्थी
मुलताई। नगर के सीएम राइज स्कूल में दूसरी से ग्यारहवीं तक के बच्चे 5 से 15 अप्रेल तक प्रवेश पा सकते हैं। इस संबंध में सीएम राइज स्कूल के प्राचार्य ने बताया आगामी सत्र 2024 -25 में सीएम राइस स्कूल में रिक्त सीटों पर प्रवेश पाने के लिए छात्र एवं छात्राए आवेदन कर सकते हैं। जिसमें कक्षा दूसरी में 21 सीट, कक्षा तीसरी में 10 सीट, चौथी में 6, पांचवी एवं छटवीं में 1-1 सीट, नवमी में हिन्दी माध्यम में 71 सीट वहीं कक्षा 9वी अंग्रेजी माध्यम में 98 सीट, ग्यारहवी के
हिन्दी माध्यम में गणित संकाय में 20 सीट, जीव विज्ञान संकाय में 5 सीट, कामर्स संकाय में 20 सीट, आर्ट संकाय में 20 सीट, कक्षा ग्यारहवी अग्रेंजी माध्यम में गणित संकाय में 20 सीट एवं विज्ञान संकाय मे 5 सीटे रिक्त बताई गई है।
जिसमें छात्र एवं छात्राएं 5 अप्रैल से 15 अप्रेल के आवेदन प्राप्त कर जमा कर सकते है । आवेदन जमा करने के बाद प्रवेश पुर्ण रूप से पारदर्शी प्रक्रिया के साथ लाटरी द्वारा दिया व जाएगा।