सुधाकर पवार बने बैतूल के भाजपा जिला अध्यक्ष

बैतूल : लंबे समय से भाजपा जिला अध्यक्ष पद को लेकर बैतूल जिले का राजनीतिक तापक्रम गर्म था लंबे समय से भाजपा जिला अध्यक्ष पद को लेकर बैतूल जिले के भाजपा नेता रस्साकसी कर रहे थे बार-बार कई नाम आगे कई नाम पीछे हो रहे थे इन सब के बीच सारी अटकलें को झूठा साबित कर सुधाकर पवार को जिला चुनाव निर्वाचन अधिकारी सुदर्शन गुप्ता ने बैतूल जिले का भाजपा जिला अध्यक्ष घोषित किया ।
#bjp #bjpbetul #sukdhakarpawar #taptisamanvya