मुलताई। पुलिस अनु विभाग अंतर्गत आने वाले बोर देही थाना क्षेत्र में अज्ञात चोरों ने सूने घर का ताला तोड़कर घर में घुसकर पेटी में रखे सोने-चांदी के जेवरात सहित 17,000 नगदी रुपयों पर हाथ साफ किए जाने का मामला पुलिस में दर्ज किया है।
मामले के संबंध में मिली जानकारी अनुसार महेंद्र पिता कैलाश सोनवर्से इंदिरा आवास कॉलोनी बोरदेही ने शिकायत करते हुए बताया कि बीते दिनों वह घर में ताला बंद कर परिवार के साथ शादी के कार्यक्रम में शामिल होने रिश्तेदारी में गया था। शादी से वापस लौट कर देखा तो घर के दरवाजे का ताला टूटा हुआ था। वही अंदर बेटी की खुली पड़ी थी वही सामान बिखरा हुआ था। अज्ञात चोरों ने घर में घुसकर पेटी में रखे जेवर 3 जोड़ी बिछिया, चांदी का कमर पट्टा ,दो चैन,एक अंगूठी कुल मशरूका 25000 एवं 17000 नगदी चोरी कर लिया पुलिस में पीडि़त की शिकायत पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धारा 457, 380 के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है।