Sat. Dec 21st, 2024

सूर्यनारायण तालाब के पास की शासकीय भूमि पर हुए अतिक्रमण की जांच करने पहुंचा दल।

मुलताई।नगर के प्रभात पट्टन रोड स्थित सूर्यनारायण तालाब के पास की भूमि पर हुए अतिक्रमण की खबर के बाद मंगलवार को नगर पालिका सीएमओ सहित राजस्व विभाग की टीम ने मौके पर पहुंच कर अतिक्रमण की जांच के लिए नक्शे के हिसाब से नपाई कर पंचनामा बनाया।
बताया जा रहा है कि नगर पालिका द्वारा अनावेदक को पूर्व में नोटिस जारी कर अतिक्रमण हटाने को कहा गया था।
जिसके बाद मामला सुर्खियों में आने पर नगर पालिका और राजस्व दल द्वारा मौके पर पहुंच कर उक्त कार्यवाही की गई।
जिसमे खसरा नंबर 1130 के रकबा नंबर 1.619 हेक्टेयर में से 0.016 हेक्टेयर भूमि पर मोहम्मद जुनैद पिता मोहम्मद सईद लोहार द्वारा लोहे की टीन खड़ा कर कब्जा पाया गया।
वही अनावेदक मोहम्मद जुनैद पिता मोहम्मद सईद की भूमि खसरा नंबर 1133/44/1 रकबा नंबर 0.062 हेक्टेयर भूमि में से 0.016 हेक्टेयर भूमि पर प्रभात पट्टन मार्ग से हरदौली मार्ग पर नगर पालिका का सीसी रोड़ बना पाया गया।
उपरोक्त जांच में तहसीलदार भगवानदास कुमरे, सीएमओ राजकुमार युवनाती,नगर पालिका इंजीनियर योगेश अनेराव,राजस्व आर आई, पटवारी सहित अन्य कर्मचारी मौजूद थे।
तहसीलदार भगवानदास कुमरे ने बताया कि खबरों के माध्यम से शिकायत प्राप्त हुई थी कि शासकीय भूमि पर अतिक्रमण किया गया है,जिसकी जांच के लिए यहां आकर वर्तमान राजस्व नक्शे के हिसाब से नपाई की गई।
जिसका पंचनामा प्रतिवेदन बनाकर नगर पालिका द्वारा दिया जा रहा है आगे की कार्यवाही नगर पालिका द्वारा की जायेंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *