सेक्टर प्रभारियों व रूट प्रभारियों को दिया प्रशिक्षण
मुलताई।लोकसभा निर्वाचन को सुरक्षित संपादित करने को लेकर 28 सेक्टर प्रभारियों तथा 62 रूट रनरो को प्रशिक्षण दिया गया। निर्धारित स्ट्रांग रूम-शासकीय जयवन्ती हॉक्सर महाविद्यालय, बैतूल में सामग्री जमा करने हेतु दलो को पँहुचाने के लिए कार्यालय कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी बैतूल के पत्र अनुसार अनुमोदित रूट चार्ट में वाहन गाईड नियुक्त किये गये। जिनकी बैठक शुक्रवार 05 अप्रैल को जनपद पंचायत सभाकक्ष मुलताई एवं प्रभात पट्टन में सहायक रिटर्निंग अधिकारी/अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) मुलताई, तहसीलदार मुलताई, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत मुलताई एवं प्रभात पट्टन, सहायक यातायात प्रभारी की उपस्थिति में ली गई। सभी वाहन गाइडो द्वारा मतदान दलों को सुरक्षित मतदान केन्द्रों तक ले जाने तथा मतदान समाप्ती उपरांत निर्धारित स्ट्रांग रूम-शासकीय जयवन्ती हॉक्सर महाविद्यालय, बैतूल तक पहुचाने हेतु पाबंद किया गया। जिन कर्मचारियों के स्थानांतरण हो चुके है उनके स्थान पर वर्तमान में पदस्थ कर्मचारियो को कार्य करने हेतु आदेशित किया गया। सभी 85+ मतदाताओं से मिलकर दिनांक 14.04.2024 को प्रातः 07:00 बजे से मतदान करने की सूचना उक्त मतदाताओं को देने हेतु उपस्थित रूट प्रभारियों / ग्राम पंचायत सचिव एवं रोजगार सहायको को निर्देशित किया गया। साथ ही मतदाता के निवास स्थान के 100 मीटर के दायरे में किसी भी दल के पोस्टर, बेनर, झण्डे आदि मतदान करते समय पाये जाने पर हटवाने के निर्देश दिये गये। निर्वाचन क्षेत्र 129-मुलताई मे कुल 28 सेक्टर और 62 रूट है। इस प्रकार होम वोटिंग के सम्बंध में भी सभी रूट प्रभारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।