Thu. Sep 19th, 2024

स्टेट लेवल मॉक पीयर टीम ने जेएच कॉलेज का किया निरीक्षण

बैतूल। मध्यप्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग भोपाल के आदेश के परिपालन में जयवंती हॉक्सर शासकीय स्नातकोत्तर अग्रणी महाविद्यालय बैतूल में स्टेट लेवल मॉक पीयर टीम में डॉ. आरबी सिंह शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नरसिंहपुर,  डॉ. ऊषा काले शासकीय मानकुंअर महाविद्यालय जबलपुर, डॉ. रंजना मिश्रा ओएसडी उच्च शिक्षा विभाग अतिरिक्त संचालक कार्यालय जबलपुर  दिनांक 17 दिसंबर 2023 को बैतूल में पहुंची। पीयर टीम ने जेएच कालेज में दिनांक 18 दिसंबर 2023 सोमवार प्रात: 8.30 बजे से शाम 6 बजे तक सभी विभाग जैसे वाणिज्य, भौतिक शास्त्र, प्राणिशास्त्र, रसायन शास्त्र, वनस्पति शास्त्र, गणित विभाग, समाजशास्त्र, संस्कृत, हिन्दी, इतिहास, राजनीति शास्त्र, अंग्रजी, अर्थशास्त्र, क्रीड़ा, एनएसएस, एनसीसी, ईको क्लब, केरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ, पुरुष छात्रावास, महिला छात्रावास का गहन निरीक्षण किया। दोपहर 1 बजे से सभी प्राध्यापकों के साथ मीटिंग ली और मीटिंग के दौरान क्राइट एरिया के प्रथम केरीकुलर आस्पेक्ट, द्वितीय टीचिंग, लर्निंग एण्ड इवेल्यूएशन, तृतीय रिसर्च इनोवशन एण्ड एक्सटेंशन, चतुर्थ इन्फ्राइस्ट्रेक्चर एण्ड लर्निंग रिसोर्सेज, पंचम स्टूडेंट्स सपोर्ट एण्ड प्रोग्रेशन, छठवां, गवर्नेंश लीडरशिप एण्ड मैंनेजमेंट एवं सातवां इंस्टीट्यूशनल वेल्यूज एण्ड बेस्ड प्रेक्टिसेज़ विषय पर चर्चा की और बहुत ही अच्छे मानने योग्य सुझाव दिए ताकि वास्तविक पीयर टीम की जब महाविद्यालय में विजिट हो तब महाविद्यालय उपरोक्त सभी बिंदुओं का प्रत्यक्ष सत्यापन कराए ताकि महाविद्यालय को ए ग्रेड मिल सके। मुख्यत: डॉ. आरबी सिंह ने कहा आपने शासन को जो जानकारी भेजी है उसे सुव्यवस्थित संधारित कर नेक पीयर टीम के सामने बहुत ही अच्छे ढंग से प्रस्तुत करें। मैंने महसूस किया महाविद्यालय का बेहतर इंफ्राइस्ट्रक्चर एवं विद्वान प्राध्यापक महाविद्यालय में मौजूद हैं। शोध कार्य एवं शोधपत्र पर्याप्त उपलब्ध हैं।

मॉक पीयर टीम के साथ महाविद्यालय की जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष घनश्याम मदान, प्राचार्य डॉ. विजेता चौबे, पूर्व प्राचार्य डॉ. राकेश कुमार तिवारी, नेक की प्रभारी डॉ. मीनाक्षी चौबे, वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. अनिता सोनी, डॉ. सलिल कुमार दुबे, डॉ. सुखदेव डोंगरे ने सभी विभागों का अवलोकन करवाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *