स्नेह सम्मेलन में विभिन्न खेल गतिविधियों का हुआ आयोजन
मुलताई। नगर के शासकीय महाविद्यालय में वार्षिक स्नेह सम्मेलन रश्मिरथी के अंतर्गत बुधवार को विभिन्न खेल गतिविधियों का आयोजन किया गया।जिसके तहत मेमोरी गेम ,वन मिनिट शो, चम्मच दौड़ के अंतर्गत विद्यार्थियों ने भाग लिया जिसमें मेमोरी गेम में प्रथम प्रवीन डोंगरे , नीलेश पवाँर द्वितीय प्रियांशु सिंह सोलंकी तेजस्वरी राजकिशोर तृतीय मानसि पवार चम्मच दौड़ में इस प्रथम आरती साहू, द्वितीय स्थान स्वाति गायकवाड़ तृतीय साक्षी परिहार पवार पुरुष वर्ग मैं प्रथम आकाश द्वितीय प्रवीण और तृतीय स्थान निखिल डोंगरे ने प्राप्त किया वन मिनट शो के अंतर्गत सुई धागा प्रतियोगिता प्रथम स्थान साक्षी परिहार द्वितीय स्थान मनस्वी पवार तथा प्रियंका तृतीय स्थान आरती साहू एवं साक्षी सोलंकी ने प्राप्त किया बिंदी प्रतियोगिता के अंतर्गत प्रथम स्थान रूपाली हज़ारे द्वितीय स्थान प्रियंका एवं मोनिका तृतीय स्थान साक्षी प्रेरणा निकिता एवं पूनम साहू ने प्राप्त किया कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर सविता बघेल एवं डॉक्टर एल एल राउत ने एवं प्रियंका मोहरे ने कार्यक्रम को सफल बनाया।