हमलापुर में पॉलिटेक्निक कॉलेज छात्र की प्रेम प्रसंग के चलते हुई हत्या
पुलिस ने किया खुलासा,लड़की के नए बॉयफ्रेंड ने पुराने बॉयफ्रेंड की निर्मम हत्या
बैतूल। बैतूल दिनांक 19.12.2023 को सुबह-सुबह हमलापुर हनुमान मंदिर के सामने रोड के किनारे एक नवयुवक का शव पड़े होने की सूचना 100 डायल पर मिलने पर गंज पुलिस व एसडीओपी बैतूल मौके पर पहुँचकर मौके पर कार्यवाही प्रारम्भ की गई। हमलापुर हनुमान मंदिर के सामने रोड के किनारे मिले नवयुवक के शव की पहचान पंकज यदवंशी पिता राजेश यदुवंशी उम्र 19 साल निवासी हरन्या थाना बोरदेही के रुप में हुई। घटना की गंभीरता पूर्वक जाँच हेतु सिध्दार्थ चौधरी पुलिस अधीक्षक बैतूल, कमला जोशी अति. पुलिस अधीक्षक बैतूल व सुश्री शालिनी परस्ते अनु. अधिकारी (पुलिस) बैतूल व्दारा थाना गंज को मामले की विवेचना हेतु निर्देश दिये गये। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में पंकज यदुवंशी के सिर, चेहरा, पैर में आई चोंटो व मृत्यु का कारण ज्ञात करने हेतु विवेचना की गई। जहाँ मृतक का शव मिला था वहा लगे सीसीटीव्ही फुटेज व तकनीकी पूर्ण सुक्ष्मता से विवेचना की गई विवेचना के आधार पर मृतक की बालिका दोस्त के बारे में जानकारी प्राप्त कर बालिका से पूछताछ कर मर्ग जाँच पर आये तथ्यों के आधार पर प्रथमदृष्टया आरोपी देवेन्द्र यादव व हेमंत यादव के विरुध्द अपराध क्रमांक 530/2023 धारा 364,302,34 भादवि का पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया। गंज पुलिस व्दारा शीघ्रता से आरोपी हेमंत यादव व देवेन्द्र यादव को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर बताया कि आरोपी और हेमंत की बालिका दोस्त से मृतक पंकज के साथ प्रेम संबंध थे। दिनांक घटना 18.12.2023 को रात्रि में करीब 09 बजे आरोपी हेमंत यादव ने मृतक पंकज को अपनी बालिका दोस्त के साथ बालिका के कमरे में मिलने पर हेमंत यादव ने अपने साथी देवेन्द्र के साथ पंकज को बालिका दोस्त के रुम से मोटरसायकल में बीच में बैठाकर अपह्त कर मलकापुर रोड पर स्थित माचना नदी के पास ले गये। जहाँ आरोपी हेमंत एवं देवेन्द्र ने मृतक पंकज के साथ हाँथ मुक्के से एवं जमीन में गिराकर मारपीट कर मृतक पंकज को घायल कर मरा समझकर छोड़कर वहा से भागकर अपने हास्टल चले गये। आरोपियों की निशादेही पर घटना स्थल का निरीक्षण कर मृतक पंकज के मोबाईल को माचना नदी में सर्च कराया गया है। आरोपी देवेन्द्र से घटना में प्रयुक्त मोटरसायकल बरामद की जाकर आरोपी हेमंत यादव पिता माखन यादव उम्र 21 साल निवासी ग्राम रानीडोंगरी थाना आमला व आरोपी देवेन्द्र यादव पिता दीनू यादव उम्र 22 साल निवासी ग्राम देहलवाड़ा थाना बोरदेही को आज दिनांक 21.12.2023 को गिरफ्तार किया जाकर ज्यूडिशियल रिमांड पर पेश किया गया है।उक्त मामले का खुलासा वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में थाना प्रभारी गंज देवकरण डेहरिया, विवेचक उपनिरी. रवि शाक्य, सउनि. जी.पी. बिल्लोरे, आर. अनिरुध्द, दुर्गेश चौरे, उत्कर्ष चौधरी, मनोज कोलारे, आकाश, मंतराम, नरेन्द्र प्रआर, भारती राजपूत, सायबर सेल राजेन्द्र धाइसे, दीपेन्द्र एफएसएल प्रभारी आबिद अंसारी की विशेष भूमिका रही।