हर्षौल्लास के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवसस्कूलों के विद्यार्थियों ने आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की दी प्रस्तुति

मुलताई। पवित्र नगरी में गणतंत्र दिवस के अवसर पर रविवार को सीएम राइज एक्सीलेंस स्कूल के खेल मैदान पर आयोजित मुख्य समारोह में जनपद पंचायत अध्यक्ष नान्हीं बाई डहारे ने ध्वजारोहण कर मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया। उसके उपरांत जनपद पंचायत अध्यक्ष नान्हीं बाई डहारे, नगर पालिका अध्यक्ष वर्षा गढ़ेकर, एसडीएम अनिता पटेल ने एनसीसी स्काउट गाइड़ कैडेट की परेड का निरीक्षण किया और सलामी ली। कार्यक्रम में विभिन्न शासकीय विभागों द्वारा झांकी के माध्यम से विभाग द्वारा चलाई गई योजनाओं की जानकारी का प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम में स्कूलों के विद्यार्थियों ने पी टी प्रस्तुत की। जिसके बाद में सांस्कृतिक कार्यक्रम में न्यू कार्मल स्कूल के विद्यार्थियों ने प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में अखाड़े के साधुओं की गतिविधियों पर केंद्रित नृत्य प्रस्तुति दी। वही ड्रीम्स स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा छत्रपति शिवाजी और अफजल खान के बीच हुए युद्ध पर केंद्रित नृत्य नाटिका, वीआईपी के विद्यार्थियों द्वारा राष्ट्रीय एकता पर केंद्रित, गुरुकुल के विद्यार्थियों द्वारा सड़क दुर्घटना से बचने के संदेश पर केंद्रित,सी एम राइज एक्सीलेंस स्कूल द्वारा अनेकता में एकता के संदेश पर केंद्रित नृत्य नाटिका की प्रस्तुति दी। वही विवेकानंद विद्यापीठ, पीएम श्री माध्यमिक विद्यालय सहित अन्य स्कूलों के विद्यार्थियों ने भी सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। कार्यक्रम में बोर्ड परीक्षाओं में, खेल और विज्ञान गतिविधियों में सहित अन्य गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों और मार्गदर्शक शिक्षक शिक्षिकाओं को पुरस्कृत किया गया। साथ ही स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों मीसाबंदियों को भी शाल एवं श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया।
