हाइवे पर हादसा, सवारी उतार रही बस को पीछे से आ रही बस ने मारी टक्कर

मुलताई। नगर से होकर गुजरने वाले फोरलेन मार्ग पर पाथाखेड़ा एनस बस स्टॉप के पास बैतूल से मुलताई की ओर आ रहे यात्री बस जो की सवारियां उतारने सड़क किनारे खड़ी थी। इस दौरान पीछे से आ रही एमआर ट्रेवल्स की बस ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में एक दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गए। जिन्हें साइखेड़ा थाना पर तैनात डायल हंड्रेड तथा एन एच ए आई की एंबुलेंस से प्राथमिक उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। घायलों में चार की हालत गंभीर बनी हुई है। जिनका प्राथमिक उपचार कर गहन उपचार हेतु रेफर किया गया।