हाईवे पर चलते ट्राले में लगी आग, फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंच कर पाया काबू
मुलताई। नगर से होकर गुजरने वाले नागपुर नेशनल हाईवे के फोरलेन मार्ग पर ग्राम हतनापुर और चिचंडा के बीच मार्ग से जा रहे ट्राले में चालक के केबिन में अचानक आग लग गई। आग का धुआं देख चालक परिचालक ट्राला रोककर ट्राले से नीचे उतर गए। जिसके चलते कोई जनहानि नहीं हुई। हालांकि ट्राले का चालक का केबिन जलकर खाक हो गया ।रविवार दोपहर में केएमटी ट्रांसपोर्ट कंपनी का ट्राला क्रमांक आर जे 47 जी ए 2673 रायपुर से उदयपुर जा रहा था।
दोपहर 1:30 बजे के दरमियान ग्राम चिचंडा और हतनापुर के बीच हाईवे से गुजर रहे ट्राले के केबिन से धुआं उठने लगा तो चालक और परिचालक ट्राला रोककर नीचे उतर गए। ट्राले में आग लगने की सूचना पर नगर पालिका से फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और फायर ब्रिगेड कर्मचारी मनोज सिंग ,गिरीश पीपले,सुमित पूरी ने आग बुझाई। घटना में ट्राले का चालक केबिन पूरी तरह जलकर खाक हो गया।