हिंदी उर्दू माध्यमिक शाला में सादगी पूर्वक मनाया गणतंत्र दिवस

मुलताई। जिले में संचालित एकमात्र हिंदी उर्दू माध्यमिक शाला में गणतंत्र दिवस का पर्व सादगी पूर्वक मनाया गया। शाला प्रमुख श्रीमती वर्षा खेरे द्वारा ध्वजारोहण कर तिरंगे झंडे को सलामी दी गई। संस्था प्रमुख वर्षा खेर, अनीता राठौर, पुष्पा रघुवंशी, दिनेश नागले, सोहलत जहाँ,फरहत अली, अज़ीज़ुर रहमान खान, शेख रशीद, इकबाल शाह,सुल्ताना बेगम, सुल्ताना, रुखसार, साहदा, एस एम सी सदस्य तथा स्कूली बच्चे उपस्थित थे।