Fri. Dec 13th, 2024

होली मिलन समारोह आयोजित

मुलताई। तहसील क्षेत्र के ग्राम खेड़ी कोर्ट में बरई (बारी) समाज सेवा संगठन मुलताई द्वारा गत दिवस भवानी माता मंदिर में होली मिलन समारोह आयोजित किया गया। जिसमें बडी़ संख्या में मुलताई,पट्टन,खेड़ीकोर्ट ,साईखेड़ाआमला, बघोड़ा के बरई (बारी)समाज के पूरूषो , महिलाओं एवं बच्चो द्वारा जमकर रंग गुलाल लगाकर होली की बधाईयां दी, वही सहभोज कर होली मिलन उत्सव मनाया गया ।होली मिलन समारोह में सभी ने अपने विचार व्यक्त किये। बरई( बारी) समाज के अध्यक्ष डाक्टर दीपक पानकर लाड़ द्वारा समाज की नारी शक्ति को शिक्षित बनाकर समाज को सशक्त बनाने एवं समाज के भविष्य को सवारने का संदेश दिया। कार्यक्रम को सफल बनाने एवं सहयोग हेतु खेडीकोर्ट सहित मुलताई आमला के बरई (बारी) समाज के सामाजिक बंधुओ का विशेष आभार व्यक्त किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *