अखाड़े में दंगल (कुश्ती) फ्री स्टाइल ओपन प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
मुलताई। नगर के ताप्ती तट पर स्थित जय मां ताप्ती बजरंग अखाड़ा परिसर फव्वार चौक में रविवार शाम 7 बजे से कुश्ती फ्री स्टाइल ओपन दंगल प्रतियोगिता का हुआ आयोजन किया गया। जिसमे नगर के पहलवानों ने कुश्ती में अपने दाव लगाए। दंगल प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि देवीराम पहलवान, खुशीराम पहलवान, कपिल खंडेलवाल, नितिन भार्गव, चिंटू राउत, अनिल पवार, रेफरी पवन कोडले बीएसएफ, अंकित सोनी मौजूद थे।दंगल में भाग लेने वाले नगर के पहलवान, रोहित मराठा, मानस खंडेलवाल,निखिल गावंडे,शिवम दुबे, जितेंद्र, अंकित सोनी पहलवान ने भाग लिया। जिसमें शिवम दुबे ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए दूसरा स्थान और रोहित मराठा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।मानस खंडेलवाल और निखिल ने फाइनल मुकाबले में बराबरी का मुकाबल रहा। उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर मानस को प्रथन स्थान प्राप्त हुआ।