October 15, 2025

अज्जु ठाकुर के बीजेपी में जाने से भाजपा में हर्ष कांग्रेस में निराशा

0
Picsart_24-02-24_19-31-59-292

गगनदीप खेरे
विगत दिनों पांढूर्णा के युवा कांग्रेसी नेता मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश महासचिव कमलनाथ के विश्वासपात्र साथी उज्जवल चौहान जिन्हे आम जनता अज्जु ठाकुर के नाम से जानती है। कांग्रेस का दामन छोड़ भाजपा में शामिल हो गये। पाठको को ज्ञात हो इसी समय कमलनाथ के अपने पुत्र नकुलनाथ एवं कई कांग्रेसी विधायकों पूर्व मंत्रियों एवं पूर्व विधायकों के साथ भाजपा में शामिल होने को लेकर जनचर्चा एवं आरोप प्रत्यारोप का दौर चल रहा था।
लेकिन ऐसे दौर में अभुतपूर्व संगठन क्षमता के धनि शराब कारोबारी अज्जु ठाकुर विवादो के घेरे में नहीं आये और बिना किसी विरोध के कांगे्रस का दामन छोड़ भाजपा में शामिल हो गये। जिसको लेकर छिन्दवाड़ा जिला, पांढूर्णा जिला एवं बैतूल जिले के भाजपाईओ में जहां हर्ष व्याप्त है, वहीं इन्ही जिले के कांग्रेसीओ में घोर निरोशा देखी जा रही है।
उसके बाद साईबर मीडिया में अज्जु ठाकुर का मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के साथ फोटो वायरल हुआ। जिसमें मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव एवं अज्जु ठाकुर मुस्कुराते नजर आ रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *