अज्ञात कारणों से पशुचारे में लगी आग
मुलताई। तहसील क्षेत्र के ग्राम बघोली ढाना में मंगलवार दोपहर में मकान के सामने रखे पशु चारे की खराई में अज्ञात कारणों से आग लग गई। मिली जानकारी अनुसार मंगलवार दोपहर डेढ़ बजे के लगभग किसान बोला घोरपड़े के मकान के सामने भूसे के ढेर में अचानक आग लग गई। जिसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई।सूचना पर फायर कर्मी विजय बड़घरेे, भूपेंद्र सिंह राठौर, राकेश बारंगे आगजनी स्थल पर पहुंचे तथा फायर ब्रिगेड के माध्यम से आग पर काबू पाया। फायर कर्मी ने बताया समय रहते आग नहीं बुझती तो आग पास स्थित मकान को अपनी चपेट में ले लेती जिससे बड़ी आगजनी की घटना घट सकती थी।