अज्ञात कारणों से पीक अप वाहन में लगी आग
मुलताई। प्रभात पट्टन विकास खंड अंतर्गत आने वाले मासोद चौकी के ग्राम इटावा में दोपहर 4.30 के लगभग शुभम चौहान के खेत में खड़ी टाटा सुपर पिकप गाड़ी में अज्ञात कारणों से आग लग गई। जिससे वाहन पूरी तरह से जल गया।बताया जा रहा है कि नंबर गाड़ी नंबर एमएच 25 पी 3279 शुभम चौहान द्वारा सुखी घास भर कर खेत में खड़ी की थी। जिसमे अचानक आग लग गई ।आग लगने से गाड़ी पूरी तरह से जल गई। आग लगने का कारण पता नही चल पाया।आगजनी की सूचना मिलने पर फायर कर्मचारी राकेश बारंगे, गिरीश पीपले,विजय बड़घरे मौके पर पहुंचे और आग बुझाई।