अज्ञात कारणों से मवेशियों के कोठे में लगी आग भैंस के बछड़े की हुई मौत

मुलताई। गर्मी के मौसम में लगातार आगजनी की घटनाएं घटित हो रही है। जिससे किसानों को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है। गुरुवार को नगर सीमा से सटे ग्राम चन्दोरा खुर्द में किसान नान्हू खपरे के खेत में बने मवेशियों के कोठे में अज्ञात कारणों से आग लग गई।जिससे कोठे में बंधे भैंस के बछड़े की आग से झूलसकर मौत हो गई।
आगजनी की सूचना मिलते ही नगर पालिका की दोनो फायर ब्रिगेड पर तैनात फायर कर्मी धनराज पवार, विजय बड़घरे, राकेश बारंगे तथा भूपेंद्र सिंह राठौर ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाई।वहीं आग की चपेट में आने से 4 ट्राली भूसा, पशु चारा, 40 पाईप, कृषि उपकरण तथा मोटर पंप आग की चपेट में आने से जल गए। आगजनी की घटना में किसान को 1 लाख रुपए के लगभग नुकसान होने की बात कही जा रही है।