अज्ञात कार की टक्कर से मोटर साईकिल सवार दो युवक हुए घायल
मुलताई। तहसील क्षेत्र अन्तर्गत आने वाले ग्राम सर्रा में अज्ञात वाहन की टक्कर से मोटर। सायकल सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।मिली जानकारी अनुसार झीरी खापा निवासी अंकित सूर्यवंशी तथा प्रकाश इवने मोटर साईकिल से मुलताई की और आ रहे थे इसी दौरान ग्राम सर्रा के पास अज्ञात वाहन ने उनकी मोटर साईकिल को टक्कर मार दी।जिससे दोनो गिरकर जख्मी हो गए। जिसकी सूचना 108 एम्बुलेंस को मिली। सूचना मिलते ही ईएमटी महीश झलिये घटना स्थल पहुंचे। ईएमटी झलिए ने बताया की घटना स्थल पर अंकित पिता जीवन लाल सूर्यवंशी, एवम प्रकाश पिता नेहरू इवने निवासी झीरी खापा दोनों मोटर साइकिल से मुलताई की ओर आ रहे थे।इस दौरान अज्ञात कार ने टक्कर मार दी।जिससे अंकित सूर्यवंशी को गम्भीर चोट लगी । दोनो घायलों को 108 के ईएमटी महेश झलिये के द्वार प्राथमिक उपचार करते हुए मुलताई हॉस्पिटल लाया गया। अंकित की हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल लें जाया गया।