अज्ञात कार की टक्कर से युवक हुआ घायल
मुलताई। नगर से होकर गुजरने वाले फोरलेन मार्ग पर दोपहर दो बजे लगभग खंबारा टोल पर मुलताई की ओर आ रहे मोटर साइकिल सवार युवक को अज्ञात कर ने टक्कर मार दी जिससे मोटर साईकिल सवार दो युवक जख्मी हो गए। घायलों को टोल पर तैनात एनएचएआई की एंबुलेंस से नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। एनएचएआई की एंबुलेंस पर तैनात डाक्टर राजेश भुजाड़े ने बताया कि ग्राम कोल्हिया निवासी पवन पिता भूरेसिंह धुर्वे 32 वर्ष, नामदेव पिता फुस्या नागले 42 वर्ष मोटर सायकल पर सवार होकर मुलताई आ रहे थे। इस दौरान टोल नाके पर उनकी मोटर साइकल को जीप ने टक्कर मार दी। जिससे पवन के दाहिने पैर के घुटने पर गंभीर चोट आई। वहीं नामदेव को मामूली चोट आई।दोनो घायलों को पायलेट सुनील कड़वे के साथ अस्पताल लेकर पहुंचे।जहा उनका प्राथमिक उपचार जारी है।