अज्ञात डंपर की टक्कर से मोटर साईकिल सवार 2 युवक हुए घायल
मुलताई। तहसील क्षेत्र के ग्राम पांढरी में बुधवार दोपहर चोटी के कार्यक्रम में शामिल होने मोटर साईकिल से जा रहे दो युवकों को अज्ञात डंपर ने डकार मार दी जिससे गिरकर दोनो युवक घायल हो गए। घायलों को निजी साधन से सरकारी अस्पताल लाया गया। हादसे में घायल हुए कमलेश पिता जयराम बारस्कर 35 वर्ष निवासी सावंगी ने बताया की वह ग्राम के ही अशोक पिता डोमू 45 वर्ष के साथ मोटर साईकिल से सेमरिया गांव में चोटी के कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे। इस दौरान ग्राम पांढरी के पास अज्ञात डंपर ने उन्हें टक्कर मार दी। जिससे दोनो मोटर साईकिल सहित गिरकर घायल हो गए। हादसे में उसे दाहिने पैर के घुटने पर चोट आई जबकि अशोक को सिर में गंभीर चोट आई। दोनो का सरकारी अस्पताल में उपचार जारी है।