अज्ञात वाहन की टक्कर से मोटर साईकिल सवार युवक हुआ घायल
मुलताई। नगर से होकर छिंदवाड़ा की ओर जाने वाले मार्ग पर मंगलवार दोपहर 1 बजे लगभग ग्राम डहुआ बरखेड़ पंखा के बीच अज्ञात वाहन के कट मारने से मोटर साईकिल सवार भाई बहन सहित 1 युवती दुर्घटना का शिकार हो गए। हादसे में युवक को गंभीर चोट आई। मिली जानकारी अनुसार ग्राम खैरवानी निवासी सतीश पिता मुन्ना 26 वर्ष अपनी बहन करीना तथा ग्राम की ही पूजा को मोटर साईकिल पर बैठा कर अपने गांव वापस जा रहा था।इस दौरान 1 अज्ञात वाहन द्वारा कट मारने से उनकी मोटर साईकिल अनियंत्रित हो गई। जिससे सतीश का पैर फेक्चर हो गया। वही करीना तथा पूजा को मामूली चोट आई। तीनो को सरकारी अस्पताल लाया गया। जहां से सतीश को जिला अस्पताल रेफर किया गया।