Fri. Jan 10th, 2025

अतिक्रमण के खिलाफ दूसरे दिन भी जारी रही मुहिमबस स्टैंड से बेरियर नाके तक हटवाया अतिक्रमण


मुलताई। नगर में जिला कलेक्टर के निर्देशन में अतिक्रमण हटाओ मुहिम दूसरे दिन भी जारी रही रही। अमले द्वारा बस स्टैंड से लेकर बेरियर नाके तक सड़क के दोनों ओर किए गए अतिक्रमण को हटवाया गया। अमले द्वारा दुकानों के सामने तीन शेड लगाकर दुकानें आगे तक लगाई जाने लगी थी। जिसके कारण मार्ग पर आए दिनों जाम की स्थिति बन रही थी। उल्लेखनीय है कि गुरुवार को राजस्व अमले के साथ नगर पालिका तथा पुलिस कर्मियों की मौजूदगी में न्यायालय मार्ग से अतिक्रमण चिन्हित कर कार्यवाही शुरू की थी। जिसके बाद बस स्टैंड के अंदर व्याप्त अतिक्रमण हटाया गया था। वहीं शुक्रवार को पुन: बस स्टैंड पर जिन्हें अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए थे उनके द्वारा अतिक्रमण नहीं हटाया गया था। वही से दोबारा अतिक्रमण दस्ते द्वारा मुहिम शुरू कर अतिक्रमण हटाया गया। अमला जय स्तंभ से होते हुए बेरियर नाके तक पहुंचा। इस दौरान सड़क के दोनों ओर दुकानों के सामने लगाए गए टीन शेड हटवाए गए। जिन्होंने नहीं हटाए उनके सेड जप्त किए गए। बताया जा रहा है कि जिला कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी के दिशा निर्देश में सतत् अतिक्रमण के खिलाफ अभियान जारी रहेगा। वही रेलवे स्टेशन मार्ग पर ताप्ती जी के जल आवक मार्ग पर किए गए पक्के अतिक्रमण को भी तोड़ा जाएगा। बहर हाल अतिक्रमण हटाओ मुहिम से अतिक्रमणकारियो द्वारा स्वयं अपना अतिक्रम हटाना शुरू कर दिया है। अतिक्रमण हटने के बाद बस स्टैंड सहित मुख्य मार्ग खुला खुला नजर आ रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *