अतिक्रमण हटाने गए अमले के सामने महिला ने स्वयं के ऊपर डाला डीजल

मुलताई। नगर के बिरुल रोड पर कांजी हाउस के पास किए गए अवैध अतिक्रमण को हटाने गए अमले के सामने ही अतिक्रमणकारी महिला द्वारा स्वयं के ऊपर डीजल डाला गया।जिससे अतिक्रमण हटाने गए अमले के हाथ फूल गए।
उल्लेखनीय है कि कांजी हाउस के पास एक महिला द्वारा अवैध रूप से अतिक्रमण कर दिवाल से सटाकर टीन शेड निर्माण किया गया है। सोमवार को नगर पालिका अमला,तहसीलदार अनामिका सिंह,आर आई रवि पदाम, पुलिस अमला जैसे ही अतिक्रमण के संबंध में चर्चा करने लगे तो महिला द्वारा पति तथा सास के साथ उसी स्थान पर रहने तथा अतिक्रमण नहीं हटाने को लेकर हंगामा खड़ा कर दिया। वहीं महिला द्वारा अपने ऊपर डीजल डाल कर अमले को भयभीत कर दिया। जिसके बाद मौके पर मौजूद अधिकारियों द्वारा महिला को समझने का प्रयास किया। वही मौके पर पंचनामा तैयार किया गया।