अप्रेल माह से लापता 7 वर्षीय बच्चे को पुलिस ने किया दस्तयाब/Police found 7 year old child missing since April
Police found 7 year old child missing since April
मुलताई। नगर के ताप्ती वार्ड संतरा मंडी क्षेत्र में रहने वाले निलेश उईके का पुत्र लगभग 6 महीने पहले 7 साल का एक बच्चा घर से हनुमान जयंती का भंडारा खाने के लिए निकला था,लेकिन बाद में वह घर नहीं आया। 9 अप्रैल को इस मामले में शिवानी पति निलेश 30 वर्ष ने गुमशुदगी मुलताई थाने में दर्ज करवाई थी। तब से पुलिस इस बच्चे को लगातार खोज रही थी।
आखिरकार मुलताई पुलिस की मेहनत रंग लाई है और यह बच्चा विदिशा में पुलिस को मिला है। जिसे बरामद कर उसके परिजनों को सौंप दिया गया है। टीआई प्रज्ञा शर्मा ने बताया कि मुलताई निवासी निलेश ओझा का 7 वर्षीय पुत्र 6 अप्रैल को घर से हनुमान जयंती पर भंडारा लेने गया था। जो वापस घर नहीं आया था। जिसे उसके परिजनों ने विभिन्न स्थानों पर खोजा था,लेकिन जब वह नहीं मिला तो 9 अप्रैल को परिजनों ने मुलताई थाने में बच्चे की गुमशदगी की दर्ज करवाई थी। 7 साल के बच्चे के लापता होने की सूचना पर पुलिस गंभीरता से इस मामले में बच्चे की खोजबीन कर रही थी। इटारसी सहित पूरे प्रदेश के चाइल्ड केयर सेंटर में बच्चे का फोटो और अन्य जानकारियां साझा की गई थी। वही लगातार पुलिस की टीम में भी बच्चे को खोज रही थी।
आखिरकार यह बच्चा विदिशा की चाइल्ड हेल्पलाइन में मिला है। पुलिस की टीम ने विदिशा जाकर बच्चे को मुलताई लाया। जिसे उसके परिजनों को सौंप दिया गया है।
होशंगाबाद से भी भाग गया था बच्चा
7 वर्षीय बच्चा मुलताई से लापता होने के बाद में कुछ दिन होशंगाबाद की संस्था में भी था,लेकिन यह बच्चा उस संस्था से भी भाग गया था, जिसकी शिकायत थाने में भी दर्ज करवाई गई थी। इधर मुलताई पुलिस लगातार बच्चे की खोज कर रही थी। पुलिस को गुरुवार सूचना मिली थी कि विदिशा में इसी हुलिए का एक बच्चा मौजूद है। जब पुलिस ने बच्चे की फोटो और वीडियो देखी तो उसे पहचान गई।मुलताई से एक टीम को विदिशा रवाना किया गया। टीम में एएसआई श्रीराम मांडवी शामिल थे।शनिवार को टीम ने विदिशा से उक्त बच्चे को मुलताई लाया। जिसके बाद जेएमएफसी न्यायालय में 164 के बयान दर्ज कराकर बच्चे को उसके परिजनों को सौंप दिया गया है।