अमरनाथ यात्रा से लौटी मैडम तो नन्हे उर्दू छात्रों ने किया स्वागतसाम्प्रदायिक सौहार्द की मिसाल
मुलताई। मुलताई कस्बा हमेशा साम्प्रदायिक सौहार्द की मिसाल रहा है। यहां विपरित परिस्थितियों में भी कभी साम्प्रदायिक सौहार्द नहीं बिगड़ा है। यहां एक दूसरे के धर्मों एवं त्यौहारों का सम्मान करने की परम्परा रही है। यहां मस्जिद की छांव में दुर्गा प्रतिमाएं एवं गणेश प्रतिमाएं बनती रही है।
साम्प्रदायिक सौहार्द की मिसाल रहे मुलताई में एक कड़ी उस समय और जुड़ गई जब अमरनाथ यात्रा से लौटी उर्दू स्कूल की मैडम का उर्दू स्कूल के नन्हे छात्रों ने जोरदार स्वागत किया।
हिन्दी उर्दू माध्यमिक शाला मुलताई की प्रभारी प्रधानअध्यापिका श्रीमति वर्षा खेरे हाल ही में अमरनाथ यात्रा से लौटी। जिस पर उर्दू स्कूल के नन्हे छात्रों ने हाथों से फूलों के गुलदस्ते एवं उपहार प्रदान कर जोरदार स्वागत किया। साथ ही शाला परिवार ने भी अमरनाथ यात्रा से लौटने पर श्रीमति वर्षा खेरे का जोरदार स्वागत किया।